CG News : आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 14 Oct, 2025
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
CG News : रायपुर। आबकारी वृत खरोरा ने एक कार्रवाई में 36 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त किया है। इस मामले में आरोपी अमरपाल सिंह चावला को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मदिरा में 160 नग पाव देशी मदिरा मसाला (शोले) और 40 नग विदेशी मदिरा व्हिस्की जिप्सी शामिल है।
आबकारी विभाग की टीम ने शान ए पंजाब ढाबा चिचोली में दबिश देकर इस अवैध मदिरा को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सिल्विया सुमन के नेतृत्व में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, आबकारी उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार, प्रकाश देशमुख, मेधा मिश्रा, प्रीति कुशवाहा और आबकारी आरक्षक दिगम्बर बुरा सहित अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा।