बिना वेतन के होली का त्यौहार मनाएंगे हजारों कर्मचारी, इसलिए बनी ऐसी स्थिति, एक क्लिक में जानिए पूरी खबर...
- Rohit banchhor
- 18 Feb, 2025
कर्मचारी अपनी समग्र आईडी को आईएफएमआईएस पोर्टल पर एंप्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के जरिए अपडेट करें और सत्यापित करें।
MP News : भोपाल। प्रदेश के हजारों कर्मचारियों का मार्च का वेतन अटक सकता है। समग्र आईडी और आधार ने कर्मचारियों की परेशानी बढ़ा दी है। अब कर्मचारी संगठन सरकार से तिथि आगे बढ़ाने की मांग रहे है। दरअसल सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी समग्र आईडी को समय पर अपडेट करें, ताकि वेतन का भुगतान आधार आधारित प्रणाली से हो सके। यदि कोई कर्मचारी अपनी समग्र आईडी अपडेट नहीं करता है. तो उस माह का वेतन नहीं मिलेगा। कर्मचारी अपनी समग्र आईडी को आईएफएमआईएस पोर्टल पर एंप्लाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के जरिए अपडेट करें और सत्यापित करें।
MP News : इसके अलावा अपनी समग्र आईडी को आधार से लिंक करवाना भी अनिवार्य है, ताकि वेतन में कोई समस्या नहीं आए। इसके लिए कर्मचारियों को 25 फरवरी तक समग्र आर्डडी व आधार जमा कराना है। अब कई कर्मचारियों को सामने यह समस्या आ रही है कि उनकी समग्र आर्डडी व आधार में नाम या अन्य गलतियां है। जिसे सुधारने में समय लग रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि इसके लिए समय बढ़ाया जाए। जिससे समग्र आईडी व आधार में सर्विस बुक के अनुसार सुधार कर जमा करवाया जा सके।
MP News : शासन के निर्देशानुसार कार्यरत सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों का माह फरवरी 2025 का वेतन आहरण उनकी समग्र आईडी आईएफएम आईएस सॉफ्टवेयर पर ईएसएस प्रोफाइल में लिंक होने पर ही आहरित किया जाएगा। यदि समग्र आईडी आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर ईएसएस प्रोफाइल में 25 फरवरी तक लिंक नहीं होती है, तो माह फरवरी 2025 का वेतन कोषालय में सबमिट नहीं हो पाएगा। सभी शासकीय कर्मी पोर्टल पर अपना समग्र आईडी समय सीमा में अपडेट कर लेंगे, तो आगामी वेतन आहरण आधार बेस्ड भुगतान प्रणाली से हो जाएगा। अपडेट नहीं करने पर जारी माह वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।

