Kharora Road Accident: खरोरा सड़क हादसा मारे गए लोगों और घायलों के लिए CM साय ने किया मुआवजे का ऐलान, मिलेगी इतनी राशि
Kharora Road Accident: रायपुर: राजधानी रायपुर के खरोरा क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई और कोई अन्य घायल हो गए। हादसा रायपुर-बलौदबाजार मार्ग पर सारागांव के पास हुआ, जब ग्राम चटौद के लोग स्वराज माजदा वाहन (CG 04, MQ 1259) में सवार होकर ग्राम बाना बनारसी में छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में उनकी माजदा पहले एक ट्रेलर और फिर डंपर से टकरा गई, जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ।
Kharora Road Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Kharora Road Accident: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह हादसा अत्यंत दुखद है। घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

