खरियारोड-बागबाहरा हाइवे पर भीषण हादसा: 3 की मौत, कई घायल, पुलिस जांच में जुटी
बागबाहरा: खरियारोड-बागबाहरा हाइवे पर सुअरमार केरामुड़ा के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, ईको कार में सवार 9 लोग खुर्सीपार गांव में शादी समारोह से अपने गांव खोपली पड़ाव लौट रहे थे।

सभी एक ही परिवार के थे।
मृतकों की पहचान जोहन साहू (52), पूनम साहू (38) और डेढ़ साल की खुशी के रूप में हुई। घायलों में राजुकुमारी, गणेशी, बबीता साहू, रूपांशु और भूमांशी शामिल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसा उस जगह हुआ जहां सड़क पर तीखा मोड़ है। अनुमान है कि चालक कार को संभाल नहीं पाया और विपरीत दिशा से आ रहे हल्दीराम कंटेनर से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कोमाखान पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर दो लोगों की तुरंत मौत हो गई, जबकि तीसरी मौत बुधवार सुबह हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

