CG News : ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ पुलिस का डंका, IPS भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस में जीता गोल्ड
- Rohit banchhor
- 14 Apr, 2025
वहीं छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स में स्वर्ण पदक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
CG News : रायपुर। केरल के कोचीन में 11 से 14 अप्रैल 2025 तक आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का परचम लहराया। पहली बार छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस टीम ने वीमेन्स ओपन टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स में स्वर्ण पदक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया।
CG News : बता दें कि टूर्नामेंट में देशभर की 16 से अधिक पुलिस टीमें शामिल थीं, लेकिन छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने अपनी मेहनत और एकजुटता से सभी का ध्यान खींचा। टीम की कमान 2014 बैच की आईपीएस भावना गुप्ता और प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने संभाली। आकर्षि, जो स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, ने अपने अनुभव से टीम को नई ऊर्जा दी। कांस्टेबल से लेकर नेशनल रैंकिंग खिलाड़ियों तक की इस मिश्रित टीम ने वीमेन्स ओपन टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए पहला मौका है, जब उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम इवेंट में पदक हासिल किया।

CG News : भावना गुप्ता की स्वर्णिम सफलता-
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की वर्तमान एसपी भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स में कमाल दिखाया। फाइनल में उन्होंने मिजोरम पुलिस की मजबूत खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनकी रणनीति और चुस्ती ने दर्शकों और प्रतिद्वंद्वियों को हैरान कर दिया। यह जीत न केवल भावना की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर उजागर करने वाला पल भी है।
CG News : डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी छाईं भावना-आकर्षि-
भावना गुप्ता और आकर्षि कश्यप की जोड़ी ने वीमेन्स डबल्स (गवर्नमेंट ऑफिसर्स) में भी फाइनल तक का सफर तय किया। दोनों ने सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी अगले राउंड्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जिससे छत्तीसगढ़ के और पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। उनकी जोड़ी को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक माना जा रहा है।
CG News : छत्तीसगढ़ के अन्य सितारे भी चमके-
टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के अन्य अधिकारियों ने भी अपनी छाप छोड़ी। 2015 बैच के आईपीएस सूरज सिंह ने विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व किया। छत्तीसगढ़ पुलिस की पूरी टीम ने एकजुटता और खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया।

