UP News : एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई, महिला SHO को थाने से ही रंगे हाथों 10 हजार की घूस लेते पकड़ा

UP News : वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस विभाग को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी को शुक्रवार सुबह उनके ही थाने में एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दहेज उत्पीड़न के एक संवेदनशील मामले में आरोपियों के नाम केस से हटाने के लिए घूस मांगने का यह मामला पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। सुमित्रा देवी की गिरफ्तारी से महकमे में हड़कंप मच गया है।
UP News : एंटी करप्शन टीम को गुरुवार को एक शिकायत मिली थी कि सुमित्रा देवी दहेज उत्पीड़न के केस में "गलत तरीके से फंसाए गए" कुछ व्यक्तियों का नाम हटाने के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये की मांग कर रही हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी वास्तव में निर्दोष हैं, लेकिन थाना प्रभारी ने उन्हें फंसाने की धमकी दी थी। इस सूचना पर टीम ने तुरंत जाल बिछाया। शुक्रवार सुबह महिला थाने में ही सुमित्रा देवी को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए धर दबोचा गया।
UP News : टीम ने उन्हें कैंट थाने ले जाकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सुमित्रा देवी इससे पहले राजातालाब थाने में भी प्रभारी रह चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, जब इस थाने से ऐसी शिकायतें मिली हों।