UP Accident : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पेट्रोल पंप में जा घुसा, चालक और परिचालक की मौत

UP Accident : ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। लोहे की चादरों से भरा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर NH-44 पर स्थित बम्होरी पेट्रोल पंप में जा घुसा। इस भीषण हादसे में ट्रक चालक और परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
UP Accident : तेज रफ्तार बनी काल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक ने पेट्रोल पंप की एक पूरी दीवार को तोड़ दिया और टैंकरों के पास तक पहुंच गया। ट्रक ललितपुर से झांसी की ओर जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने या ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हुआ।
UP Accident : पुलिस मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही तालबेहट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है।