Breaking News
:

Sex racket: नेताजी के होटल में चल रहा था हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, कोलकाता, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से सप्लाई होती थीं लड़कियां

Sex racket: A high-profile sex racket was running in Netaji hotel, girls were supplied from Kolkata, Assam, Jharkhand and Chhattisgarh

Sex racket: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के गढ़ा में बीजेपी नेता के होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां कोलकाता, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से लड़कियों को बुलाया जाता था और इनको नेताओं और अधिकारियों

 Sex racket: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के गढ़ा में बीजेपी नेता के होटल में चल रहे हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। यहां कोलकाता, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ से लड़कियों को बुलाया जाता था और इनको नेताओं और अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था। इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट को भाजपा नेता अतुल चौरसिया और उसका साथी शीतल दुबे चला रहा था।


नेताओं-अफसरों तक जाती थीं लड़कियां


इसका खुलासा असम की एक की महिला की शिकायत के बाद हुआ। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे झांसा देकर जबलपुर लाया गया, जिसके बाद यहां देह व्यापार में झोंक दिया। 32 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले असम में मनीषा नाम की महिला ने उसे अच्छी नौकरी का झांसा देकर जबलपुर बुलाया था।


उसे यहां भाजपा नेता अतुल चौरसिया के होटल अतिथि में उसे ठहराया गया और फिर मजबूरी का फायदा उठाकर जिस्मफरोशी में धकेल दिया गया। पीड़िता ने बताया कि यहां लड़कियों को नेताओं, अधिकारियों और अन्य रसूखदारों के पास भेजा जाता था। हर रात अलग-अलग गाड़ियों से लोग आते, लड़कियों को उनके कमरों तक पहुंचाया जाता और सुबह बिना किसी रिकॉर्ड के वे लोग चले जाते।


पीड़िता के अनुसार यह धंधा पिछले तीन सालों से चल रहा था। लड़कियां दूसरे राज्यों से मंगाई जाती थीं। होटल का स्टाफ भी पूरी तरह इस रैकेट में शामिल था। ग्राहक की पसंद के अनुसार लड़की भेजी जाती थी। अधिकतर ग्राहक रसूखदार होते थे, जिनके नाम पूछने की इजाजत किसी को नहीं थी।


ग्राहक से वसूले जाते थे 10 हजार रुपए


पीड़िता ने बताया, ग्राहक से एक बार के लिए 3 हजार से 10 हजार रुपए तक वसूले जाते थे, जबकि लड़की को मात्र 500 से 1000 रुपए दिए जाते थे। इस पूरे सिस्टम में दलालों, होटल संचालक और अन्य कर्मचारियों की मोटी कमाई होती थी, जबकि लड़कियों को बंधुआ बना दिया जाता था। पीड़िता ने यह भी बताया कि होटल में बिना लाइसेंस के शराब बेची जाती थी। ग्राहकों को कमरे में ही शराब परोसी जाती थी और फिर लड़की भेजी जाती थी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us