Sawan 2025 : भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह सावन 11 जुलाई से शुरू, जानें चार सोमवारी व्रत की तारीखें और महत्व...

- Rohit banchhor
- 14 Jun, 2025
इस साल सावन के सोमवार 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को पड़ेंगे।
Sawan 2025 : डेस्क न्यूज। भगवान शिव की आराधना का पवित्र महीना सावन 2025 में 11 जुलाई से शुरू होगा और 9 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार सावन में चार सोमवारी व्रत होंगे, जो भक्तों के लिए विशेष महत्व रखते हैं। कुपेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि सावन के सोमवार को व्रत और शिव पूजा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस साल सावन के सोमवार 14 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई और 4 अगस्त को पड़ेंगे।
पंडित शास्त्री ने बताया कि सावन में भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र, रुद्राक्ष और पीले वस्त्र का विशेष महत्व है। सावन के दौरान शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और कांवर यात्रा जैसे अनुष्ठान भक्तों द्वारा किए जाते हैं। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ऋषिकेश पाण्डे ने कहा कि शिव पुराण में सावन के सोमवारी व्रत का विशेष उल्लेख है। जो भक्त श्रद्धापूर्वक इन व्रतों को करते हैं, उन्हें भगवान शिव की कृपा से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है। यह व्रत ग्रहों की प्रतिकूल दशा को सुधारने, दांपत्य जीवन में मधुरता लाने और मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक माना जाता है।
पंडित पाण्डे ने बताया कि सावन में शिव भक्तों के लिए यह महीना अत्यंत फलदायी होता है। सोमवारी व्रत रखने वाले भक्तों को मानसिक शांति, आर्थिक समृद्धि और पारिवारिक सुख मिलता है। सावन के दौरान शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है। भक्तों से अपील की गई है कि वे नियम और श्रद्धा के साथ व्रत और पूजा करें ताकि भगवान शिव की कृपा प्राप्त हो सके।