Rajasthan News : भजनलाल सरकार का तीर्थ यात्रियों को तोहफा, 800 श्रद्धालु मुफ्त एसी ट्रेन से करेंगे रामेश्वरम दर्शन

- Rohit banchhor
- 25 Jul, 2025
यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने भोजन, ठहरने की व्यवस्था और यात्रा का पूरा खर्च मुफ्त उपलब्ध कराया है।
Rajasthan News : अजमेर। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना को फिर से शुरू कर श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है। इस योजना के पहले चरण में बुधवार को 800 श्रद्धालुओं का जत्था जयपुर रेलवे स्टेशन से विशेष एसी ट्रेन के जरिए रामेश्वरम के लिए रवाना हुआ। यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने भोजन, ठहरने की व्यवस्था और यात्रा का पूरा खर्च मुफ्त उपलब्ध कराया है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जहां श्रद्धालुओं का पारंपरिक स्वागत कर फूल-मालाएं पहनाकर विदाई की गई। इस वर्ष की तीर्थ यात्रा योजना में कई खास बातें शामिल हैं। सरकार ने इस बार 56,000 श्रद्धालुओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। यात्रियों को स्लीपर कोच की बजाय आरामदायक एसी कोच में यात्रा कराई जा रही है। ट्रेन के 12 कोचों को राम दरबार की विशेष सजावट से सजाया गया है, जो यात्रा को और भी आध्यात्मिक बनाता है।
यह यात्रा एक सप्ताह की होगी, जिसमें श्रद्धालु रामेश्वरम के पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे। इसके अलावा, सरकार ने योजना को और विस्तार देते हुए 6,000 श्रद्धालुओं को नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की हवाई यात्रा कराने की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले दो सप्ताह में शुरू होगी। रामेश्वरम के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं ने सावन के पवित्र महीने में इस यात्रा को पुण्य का कार्य बताया।
उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए इसे एक यादगार और ऐतिहासिक पहल करार दिया। यात्रियों ने कहा कि मुफ्त यात्रा और सुविधाओं ने उनके लिए तीर्थ दर्शन को और भी सुलभ और सुखद बना दिया है। यह योजना न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि बुजुर्गों के लिए सरकार की संवेदनशीलता को भी दर्शाती है।