Project Kusha Air Defense System: जिस आकाश मिसाइल प्रणाली ने पाकिस्तान का बताई औकात उसे बनाने वाली कंपनी बनाएगी कुशा डिफेंस सिस्टम, S-400 की तरह है पावरफुल

- Pradeep Sharma
- 23 May, 2025
Project Kusha Air Defense System: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत के आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य टकराव के दौरान भारतीय डिफेंस सिस्टम ने बेहतरीन ढंग से काम करते हुए पाकिस्तान की ओर से भेजे गए
Project Kusha Air Defense System: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमला के बाद भारत के आपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य टकराव के दौरान भारतीय डिफेंस सिस्टम ने बेहतरीन ढंग से काम करते हुए पाकिस्तान की ओर से भेजे गए सारे ड्रोन्स और मिसाइल को नष्ट कर पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया था। रूसी S-400 ने प्रभावशाली काम करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन्स को हवा में ही नाकाम कर हमले के प्रयास को विफल कर दिया था।
अब भारत अपना खुद का स्वदेशी मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार करने पर काम कर रहा है।आकाश जैसी एअर डिफेंस सिस्टम बनाने वाली एक प्रमुख रक्षा क्षेत्र की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) प्रोजेक्ट कुशा के तहत एस 400 की तरह ही स्वदेशी लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम बनाने में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य 12 से 18 महीने में प्रोटोटाइप को पूरा करना है, उसके बाद उपयोगकर्ता परीक्षण होंगे, जो 12 से 36 महीने तक चल सकते हैं। प्रोजेक्ट कुशा का नेतृत्व DRDO कर रहा है और इसका उद्देश्य एक ऐसा सिस्टम बनाना है जो ड्रोन, विमान और मिसाइल जैसे विभिन्न हवाई खतरों को मुकाबला कर सके।
प्रोजेक्ट कुशा बीईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने कहा कि हम डीआरडीओ के साथ विकास साझेदार हैं और संयुक्त रूप से कुशा की कई सिस्टमों को बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के रडार और नियंत्रण प्रणालियां विकसित की जा रही है।
प्रोजेक्ट कुशा के अलावा, बीईएल क्विक रिएक्शन सरफेस-टू-एअर मिसाइल (QRSAM) सिस्टम पर भी काम कर रहा है। कंपनी को इस परियोजना के लिए 30,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो भारतीय सेना और वायु सेना की संयुक्त आवश्यकताओं को पूरा करेगा।
आकाश वायु रक्षा प्रणाली ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
बीईएल द्वारा बनाई गई आकाश मिसाइल प्रणाली ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हालिया सफलता से ध्यान आकर्षित किया है। आकाश एक वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग सिस्टम है जिसे विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विकसित किा गया है। यह कई हवाई लक्ष्यों की वास्तविक समय की निगरानी और संलग्नता को सक्षम बनाता है और सेंसर और हथियार प्रणालियों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक ही ढांचे में एकीकृत करता है।