Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, 31 को पहुंचेंगे रायपुर, एयरपोर्ट में होगा स्वागत, 1 नवंबर को इन पांच कार्यक्रमों में होंगे शामिल

- Pradeep Sharma
- 19 Oct, 2025
Prime Minister Narendra Modi: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। PM मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि को वह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दरअसल पूर्व में 31 को आगमन के साथ
Prime Minister Narendra Modi: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। PM मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि को वह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दरअसल पूर्व में 31 को आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रमों होंने वाले थे लेकिन इन सभी कार्यक्रमों को अब 1 नवंबर रखा गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद 31 को उनका भव्य स्वागत होगा। इस स्वागत के बाद वह रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं अगले दिन 1 नवंबर को प्रधानमंत्री लगभग पांच कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे ।
Prime Minister Narendra Modi: रजत महोत्सव का करेंगे शुभारंभ:
1 नवंबर के कार्यक्रमों में नया रायपुर अटल नगर में राज्योत्सव स्थल पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी फार एपीसफुल वर्ल्ड "शांति शिखर" का शुभारंभऔर सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय का ऑपरेशन कराने वाले बच्चों से चर्चा करेंगे। नए विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभाएं होंगी। इन आयोजनों के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
Prime Minister Narendra Modi: मेला स्थल पर बनेगा तीन डोम:
राज्योत्सव मेला स्थल पर मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम बनाए जा रहे हैं। इनमें 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मेला स्थल पर लोगों बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है। लोगों के प्रवेश के लिए दो द्वार होंगे। एक द्वार विभागीय प्रदर्शनी के लिए होगा। विभागीय प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों के साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्य मंच के नजदीक ही डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। मेला स्थल पर प्रधानमंत्री आवास का मॉडल भी बनाया जाएगा।
Prime Minister Narendra Modi: मंत्रियों ने लिया तैयारियों का जायजा:
छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर सरकार भव्य आयोजन करने जा रही है। नवा रायपुर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। नवा रायपुर के राज्योत्सव ग्राउंड में आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ओपी चौधरी सहित मंत्री केदार कश्यप, मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहे।