PM Modi said in Trinidad: त्रिनिदाद में बोले पीएम मोदी- लारा के कवर ड्राइव आज भी याद हैं, अब पूरन-नरेन ने जीता दिल…

PM Modi said in Trinidad: त्रिनिदाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा के दौरान क्रिकेट के ज़रिए भारत-वेस्टइंडीज के रिश्तों की गर्माहट एक बार फिर सामने आई। पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में उन्होंने कैरेबियाई क्रिकेट दिग्गजों - ब्रायन लारा, सुनील नरेन और निकोलस पूरन का जिक्र करते हुए दोनों देशों की साझा खेल विरासत को सराहा।
लारा के शॉट्स का था दीवाना भारत - पीएम मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “जब मैं करीब 25 साल पहले त्रिनिदाद आया था, तब हम सभी ब्रायन लारा की कवर ड्राइव और फ्लिक शॉट्स के दीवाने थे। आज सुनील नरेन और निकोलस पूरन हमारे युवाओं के बीच वही जोश और जुनून लेकर आए हैं।” प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी ने वहां मौजूद भारतीय समुदाय और क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया। उन्होंने क्रिकेट को दोनों देशों के बीच भावनात्मक पुल बताया।
क्रिकेट के ज़रिए मजबूत हुआ भारत-वेस्टइंडीज रिश्ता
भारत में कैरेबियाई क्रिकेटर्स की लोकप्रियता कोई नई बात नहीं है। ब्रायन लारा, क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, कायरन पोलार्ड जैसे नाम हर भारतीय फैन के दिल में बसे हैं। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल आज भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख खिलाड़ी हैं, जबकि निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया।
ब्रायन लारा: रिकॉर्ड्स के बादशाह
टेस्ट क्रिकेट में 400 नाबाद रन बनाने का रिकॉर्ड
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 501 रन* की ऐतिहासिक पारी
वेस्टइंडीज को अपनी बल्लेबाज़ी से कई यादगार जीत दिलाना
लारा को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है।
नरेन और पूरन: भारत के नए फेवरेट स्टार्स
सुनील नरेन को ऑलराउंडर का मास्टर माना जाता है। वे गेंद और बल्ले दोनों से गेम का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। वहीं निकोलस पूरन, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय T20 से संन्यास लिया है, ने आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है।
क्रिकेट से आगे, संस्कृति से जुड़े दिल
पीएम मोदी का यह संबोधन दर्शाता है कि भारत और वेस्टइंडीज सिर्फ राजनयिक ही नहीं, बल्कि संस्कृति, खेल और भावनाओं से भी गहराई से जुड़े हुए हैं। क्रिकेट इन संबंधों को और मजबूत करने में एक सशक्त कड़ी बन गया है।