MRI Scanning: थिएटर में चल रही थी MRI स्कैनिंग, अचानक एक इंसान मशीन से टकराया, टूट गई हड्डी-पसली, जानें क्यों हुआ ऐसा

MRI Scanning: नई दिल्ली: न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। वेस्टबरी के ‘नैसाउ ओपन MRI’ सेंटर में बुधवार को एक 61 साल के शख्स की जान MRI मशीन ने ले ली। दरअसल हुआ यूं कि MRI मशीन के जबरदस्त चुंबक ने उनकी गले की धातु की चेन को खींच लिया, जिससे वो मशीन से जा टकराए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी हड्डियां और पसलियां टूट गईं। अस्पताल ले जाने के बावजूद उनकी मौत हो गई।
क्या हुआ था?
आइलैंड शहर के ओल्ड कंट्री रोड पर बने MRI सेंटर में ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार वहां जब स्कैनिंग चल रही थी, तभी ये शख्स कमरे में घुस गया। उनके गले में भारी धातु की चेन थी, जिसे MRI मशीन के चुंबक ने खींच लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी हड्डियां चटक गईं। तुरंत 911 पर कॉल कर पुलिस और एंबुलेंस बुलाई गई। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि उनकी जान नहीं बच सकी। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो मरीज थे या किसी और वजह से वहां गए थे।
MRI में धातु क्यों खतरनाक?
MRI मशीन शरीर की तस्वीरें लेने के लिए ताकतवर चुंबक का इस्तेमाल करती है, जो कभी बंद नहीं होता। इसलिए चेन, घड़ी, मोबाइल जैसी चीजें ले जाना सख्त मना होता है। ऐसी चीजें मशीन की तरफ रॉकेट की स्पीड से खिंच सकती हैं। घटना के बाद पुलिस और सेंटर ने जांच शुरू कर दी है।