MP News : दीपावली से पहले मिठाई दुकानों पर छापेमारी, खोवा में कीड़े और कॉकरोच, एक लाइसेंस निलंबित, दूसरी पर जुर्माना

- Rohit banchhor
- 13 Oct, 2025
इस दौरान विशन स्वीट्स में भारी गंदगी के बीच मिठाइयां बन रही थीं, और खोवा में कॉकरोच व कीड़े पाए गए।
MP News : जबलपुर। दीपावली से पहले मिठाई बनाने वाली दुकानों में गंदगी और मिलावट की खबर ने लोगों को हिला दिया। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को अधारताल क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान विशन स्वीट्स में भारी गंदगी के बीच मिठाइयां बन रही थीं, और खोवा में कॉकरोच व कीड़े पाए गए।
खाद्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया और 200 किलो दूषित खोवा नष्ट कराया। इसी दौरान कृष्णा डेयरी में भी दूध और पनीर में कीड़े पाए गए। विभाग ने 100 लीटर दूषित दूध और 10 किलो दही नष्ट किया और दुकानदार पर जुर्माना लगाया।
दोनों दुकानों से मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। खाद्य विभाग ने चेतावनी दी है कि दीपावली पर मिठाई खरीदते समय दुकानों की साफ-सफाई और गुणवत्ता पर ध्यान दें, और मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।