MP News: पीएम मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो और पीएम मित्र पार्क का करेंगे शुभारंभ

MP News: भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्य के दौरे पर आएंगे। इस दौरान पीएम भोपाल मेट्रो ट्रेन परियोजना का उद्घाटन करेंगे, धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे और पीएम किसान सम्मान समारोह में शामिल होंगे। सीएम यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने इन तीनों कार्यक्रमों के लिए मौखिक सहमति दे दी है, और जल्द ही तारीखों की घोषणा की जाएगी।
हाल ही में दिल्ली दौरे पर गए सीएम यादव ने संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात की और अपने 18 महीने के कार्यकाल की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने पीएम को "विरासत से विकास की राह: सुशासन के 18 महीने" पुस्तक भेंट की, जिसमें मध्य प्रदेश के विकास कार्यों को रेखांकित किया गया है। सीएम ने दुबई और स्पेन की निवेश यात्राओं का जिक्र करते हुए वैश्विक निवेश आकर्षित करने की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
सीएम यादव ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की और बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।