kathmandu News: काठमांडू में एक बड़ा हादसा, टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ प्लेन; 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत

- Javed Khan
- 24 Jul, 2024
kathmandu News:काठमांडू में एक बड़ा हादसा, टेकऑफ करते ही क्रैश हुआ प्लेन; 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत
kathmandu News:काठमांडू: काठमांडू में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें सौर्य एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। विमान में लगी आग को बुझाने के लिए पायलट को अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस और अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव और राहत कार्य जारी हैं।
kathmandu News:रिपोर्ट के मुताबिक पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह हादसा करीब 11 बजे हुआ। पुलिस और अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। इस हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए हैं और यात्रियों के बचने की संभावना कम नजर आ रही है। घटनास्थल से सामने आई वीडियो में इस बात की पुष्टि हुई है।
kathmandu News:समाचार पोर्टल खबरहब ने बताया कि सौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लग गई थी और उससे धुआं निकलने लगा। वहीं हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विमान के पायलट को पास के अस्पताल ले जाया गया है। उसने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हैं।
kathmandu News: सौर्य एयरलाइंस का यह विमान पोखरा के लिए रवाना हुआ था। नेपाल का हवाई उद्योग ने हाल के कुछ सालों में तेजी से आगे बढ़ रहा है जो दुर्गम क्षेत्रों में यहां के लोगों के साथ-साथ विदेशी ट्रेकर्स और पर्वतारोहियों को भी फायदा पहुंचा रहा है। लेकिन अपर्याप्त प्रशिक्षण और रखरखाव के कारण इस पर कुछ सवाल भी हैं। यूरोपीय यूनियन ने सुरक्षा कारणों की वजह से सभी नेपाली एयरलाइन्स को अपने हवाई क्षेत्र से प्रतिबंधित कर दिया है।