Crime News : धोखेबाज के फरेब में फंसकर जिंदा जल गई करोड़पति लड़की, पढ़ें लव-सेक्स और धोखे की सनसनीखेज कहानी...
- Rohit banchhor
- 19 Dec, 2024
धर्मांतरण-दुष्कर्म के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News : गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गाजियाबाद में लव-सेक्स और धोखे की ऐसी सनसनीखेज कहानी सामने आई है जिसे जानकर हर कोई हैरान और परेशान है। एक धोखेबाज ने एक करोड़पति लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बनाता रहा और गर्भपात कराता रहा। फिर शादी का झांसा देकर उसे हिंदू से मुस्लिम भी बना दिया। लेकिन उसे वह लड़की नहीं उसके अकाउंट में पड़े 20 करोड़ रुपए पाने की चाह थी। प्यार पाने को 30 साल की वह लड़की इस तरह फंसती चली गई कि अंत में उसने खुद को जिंदा जला लिया।
Crime News : बता दें कि कविनगर इलाके में 11 दिसंबर को लड़की की खुदकुशी के बाद जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पूरा सच सामने आ गया। पता चला है कि धर्मांतरण, दुष्कर्म और शादी से इनकार पर आत्मदाह करने वाली लड़की चार माह की प्रेग्नेंट थी। पुलिस का कहना है कि चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए प्रेमी फराज शादी से इनकार करने लगा था। इससे आहत लड़की ने 11 दिसंबर को 120 बार कॉल की थी, लेकिन फराज ने रिसीव नहीं की। इसके बाद लड़की ने वॉइस मैसेज भेजकर खुद को जिंदा जला लिया। धर्मांतरण-दुष्कर्म के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News : डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कविनगर क्षेत्र में निवासी 70 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने 17 दिसंबर को नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। उन्होंने शाहदरा दिल्ली निवासी फराज अथर, उसकी मां माहे तलब, बहन सना और भाई कासिफ समेत दो अन्य को आरोपी बनाया था। बुजुर्ग के मुताबिक फराज ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। उसने धीरे-धीरे करके बेटी का धर्म परिवर्तन कराया और अपने धर्म के क्रिया-कलाप शुरू करा दिए। फाइव स्टार होटल में रोका करने और शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण करने के बाद फराज ने उनकी बेटी से पल्ला झाड़ लिया था।
Crime News : जिसके बाद फराज चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए शादी करने से इनकार करने लगा था, जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने 11 दिसंबर को खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली थी। डीसीपी का कहना है कि धर्मांतरण, दुष्कर्म और गर्भपात के साक्ष्य मिलने पर आरोपी फराज अथर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में उसके परिजनों की भूमिका भी सामने आई है। उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
Crime News : मोबाइल में सुबूत के तौर पर मिली रिकॉर्डिंग, चैटिंग-
डीसीपी सिटी के मुताबिक युवती के घर तथा मोबाइल से तमाम साक्ष्य हाथ लगे हैं। मोबाइल में चैटिंग और रिकॉर्डिंग मिली हैं तो घर से धार्मिक पुस्तकें और लड़की की डायरी बरामद हुई है। डायरी में दूसरे धर्म के क्रिया-कलापों को सीखने का स्टेप बाई स्टेप तरीका लिखा हुआ था। अपने धर्म की गतिविधियां सिखाने के लिए फराज ने युवती को एक ट्यूटर भी मुहैया कराया था। इसके अलावा लड़की के मोबाइल से फराज अथर के साथ की गई हजारों चैट मिली हैं, जिनमें फराज ने अप्रत्यक्ष रूप से दहेज की मांग कर रखी है। पुलिस का कहना है कि फराज की मंशा युवती से चार करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट और मर्सिडीज कार लेने की थी।
Crime News : चार महीने की थी गर्भवती-
फराज वर्ष 2021 में भी युवती का गर्भपात भी करा चुका था। वहीं, आत्महत्या के वक्त लड़की चार माह की गर्भवती थी। इस संबंध में पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट और चैट्स भी हाथ लगी हैं। डीसीपी के मुताबिक आरोपी की बेवफाई से आहत होकर ही युवती ने खुद को जिंदा जला डाला।

