CG News : रिटायर्ड IAS बिपिन मांझी बने राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त, श्रीनारायण सिंह को बिलासपुर सहकारी अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त, आदेश जारी

- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2025
इन नियुक्तियों के आदेश सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए गए हैं।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने दो महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियों की घोषणा की है। 2009 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बिपिन मांझी को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्रीनारायण सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण, बिलासपुर का अध्यक्ष बनाया गया है। इन नियुक्तियों के आदेश सहकारिता विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए गए हैं।
बिपिन मांझी को दो वर्ष का कार्यकाल-
आदेश के अनुसार, बिपिन मांझी की नियुक्ति छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 के तहत दो वर्ष की अवधि के लिए की गई है। मांझी, जो पहले नारायणपुर के कलेक्टर रह चुके हैं, अपने अनुभव के साथ सहकारी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
श्रीनारायण सिंह तीन वर्ष तक रहेंगे अध्यक्ष-
सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्रीनारायण सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण, बिलासपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। श्रीनारायण सिंह की नियुक्ति से सहकारी अधिकरण में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आने की उम्मीद है, साथ ही सहकारी संस्थाओं से संबंधित विवादों का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित होगा।