CG News : वोट चोरी के आरोपों पर सियासी तूफान, बृजमोहन अग्रवाल का राहुल गांधी पर पलटवार, कहा- हार से बौखलाकर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे

- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2025
इस बयान पर रायपुर के सांसद और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीखा पलटवार करते हुए इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक करार दिया है।
CG News : रायपुर। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के गंभीर आरोपों ने देश में सियासी घमासान मचा दिया है। 7 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से अधिक वोटों की कथित चोरी का दावा करते हुए चुनाव आयोग पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।
इस बयान पर रायपुर के सांसद और छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तीखा पलटवार करते हुए इन आरोपों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक करार दिया है। बृजमोहन अग्रवाल का कड़ा जवाब रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में भी अपनी हार स्पष्ट दिख रही है। इसलिए वे देश की सबसे प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था, चुनाव आयोग पर निराधार आरोप लगाकर उसकी साख को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।”
अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जब राहुल गांधी कर्नाटक, हिमाचल या झारखंड में जीतते हैं, तब वे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल नहीं उठाते, लेकिन हार का सामना करने पर उसी संस्था को कटघरे में खड़ा कर देते हैं। अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा, “2018 में जब कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 70 सीटें जीती थीं, तब राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की तारीफ की थी। लेकिन 2023 में जब जनता ने उन्हें नकारकर 35 सीटों पर समेट दिया, तो अब वे आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। यह उनकी हताशा और बौखलाहट का परिचायक है।”
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर जोर सांसद अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि भारत का चुनाव आयोग न केवल देश में, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराकर हर बार बधाई अर्जित की है। राहुल गांधी के बेबुनियाद आरोप इसे कमजोर करने की साजिश हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी के पास कोई ठोस सबूत हैं, तो उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बजाय अदालत का रुख करना चाहिए, क्योंकि उनके पास देश के नामी-गिरामी वकीलों की पूरी फौज मौजूद है।