CG News : रिश्वतखोरी महंगा पड़ा हेड कांस्टेबल को, हुआ डिमोशन
- Rohit banchhor
- 12 Dec, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने तुरंत जांच शुरू की और अब दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई कर दी है।
CG News : बिलासपुर। बिलासपुर में भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कोर्ट में चालान पेश करने और जमानत आवेदन पर कार्रवाई के बदले में रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे प्रधान आरक्षक अनिल साहू को विभागीय जांच में दोषी पाया गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अनिल साहू को हेड कांस्टेबल से डिमोट कर आरक्षक पद पर भेज दिया गया है, जहां उन्हें अब दो साल तक इसी पद पर कार्य करना होगा। यह मामला नवंबर 2024 में सामने आया था, जब एक पीड़ित ने अनिल साहू का रिश्वत मांगते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर शिकायत की थी।
वायरल वीडियो में साहू वाहन को राजसात न करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग करते हुए स्पष्ट नजर आ रहे थे, जबकि सामने वाला व्यक्ति उनसे मोलभाव करता सुनाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने तुरंत जांच शुरू की और अब दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई कर दी है।

