CG Govt Job Recruitment: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 181 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

CG Govt Job Recruitment: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से विभाग में 181 रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है, जिससे विभाग की कार्यक्षमता और पेयजल आपूर्ति में सुधार की उम्मीद की जा रही है।
CG Govt Job Recruitment: स्वीकृत पदों में उप अभियंता (सिविल) के 118, उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के 10, अनुरेखक के 37, सहायक ग्रेड-3 के 2, केमिस्ट के 12 और वाहन चालक के 2 पद शामिल हैं। नई भर्तियों से विभाग के कार्यों में गुणवत्ता बढ़ेगी और पेयजल आपूर्ति योजनाओं, जैसे नल-जल योजना, का बेहतर क्रियान्वयन होगा।
इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और योजनाओं को समय पर पूरा करने में विभाग को सफलता मिलेगी।