Bihar News : गोलगप्पे खाने के बाद एक ही परिवार के 3 की मौत, फूड पॉइजनिंग की आशंका

Bihar News : पटना। बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के सीगोरी थाना क्षेत्र के करहरा गांव में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों पिता और उनके दो बेटों की एक के बाद एक मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि चंदौस मेले में गोलगप्पे खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहन जांच में जुटी है।
Bihar News : परिजनों के अनुसार, मृतक नीरज साव (पिता), उनका 8 वर्षीय बेटा निर्मल कुमार और 4 वर्षीय बेटा निर्भय कुमार गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को पालीगंज के चंदौस मेले में गए थे। मेले में गोलगप्पे खाने के बाद घर लौटने पर उन्होंने रात का खाना खाया। देर रात तीनों को अचानक पेट में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर एक बेटे की घर पर ही मौत हो गई।
Bihar News : परिजनों ने तुरंत नीरज साव और निर्भय कुमार को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) रेफर किया गया। शुक्रवार सुबह PMCH में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस त्रासदी ने परिवार और गांव में मातम छा दिया।
Bihar News : घटना की सूचना मिलते ही सीगोरी थाना पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग की आशंका है, लेकिन मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने मेले के गोलगप्पे विक्रेता और खाद्य सामग्री की जांच शुरू कर दी है।