Anil Ambani: अनिल अंबानी को ईडी का समन, 17,000 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में पूछताछ

Anil Ambani: नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी को 5 अगस्त, 2025 को दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है। यह समन रिलायंस समूह की कंपनियों पर कथित 17,000 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी और धन शोधन मामले में जारी हुआ है। ईडी 2017-19 के बीच यस बैंक द्वारा दिए गए 3,000 करोड़ रुपये के ऋणों के अवैध डायवर्जन की जांच कर रही है। जांच में रिश्वत और ऋण स्वीकृति में अनियमितताओं, जैसे बिना जांच के ऋण वितरण और बैकडेटेड दस्तावेज, का खुलासा हुआ है।
Anil Ambani: 24-26 जुलाई को मुंबई और दिल्ली में 35 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 50 कंपनियों और 25 व्यक्तियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए। रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने दावा किया कि छापों का उनके संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। एसबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और अंबानी को ‘फ्रॉड’ घोषित किया, जिसमें 14,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और केनरा बैंक के 1,050 करोड़ रुपये शामिल हैं। जांच में विदेशी खातों की भी पड़ताल हो रही है।