Share Market Today: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, खुलते ही रॉकेट बना सेंसेक्स

- Pradeep Sharma
- 14 Oct, 2025
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today 14 October: भारतीय शेयर बाजार में चालू कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार, 14 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market Today 14 October: भारतीय शेयर बाजार में चालू कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार, 14 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त रिकवरी दर्ज हुई है, तो दूसरी ओर सोना-चांदी ने नए रिकॉर्ड हाई बना दिए हैं। जिसका असर आज शेयर बाजार पर देखा जा रहा है।
Share Market Today 14 October: जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। ट्रेडिंग के साथ बीएसई सेंसेक्स 202.52 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,529.57 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 71.70 अंक या 0.28 प्रतिशत की उछाल के साथ 25,299.05 पर कारोबार कर कर रहा है।
Share Market Today 14 October: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में बंपर उछाल देखने को मिल रही है, ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। ऑटो सेक्टर की बात करें तो इसमें मामूली गिरावट देखी जा रही है और यह लाल निशान में कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर में भी हल्की गिरावट देखी जा रही है। एनर्जी सेक्टर के शयरों में 90 अंकों से अधिक की तेजी बनी हुई है।