Rajasthan News: झालावाड़ हादसे के बाद सीएम शर्मा का बड़ा कदम, MLA LAD फंड में किया बदलाव

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को सरकारी स्कूल की छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। इस घटना में 7 बच्चों की मौत और 28 के घायल होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने सभी जर्जर स्कूलों और सरकारी भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
सीएम ने डांग, मगरा और मेवात क्षेत्रीय योजनाओं के तहत मरम्मत बजट को 15% से बढ़ाकर 20% करने की घोषणा की, ताकि स्कूलों, आंगनबाड़ियों और अन्य सरकारी भवनों की मरम्मत तेजी से हो सके। साथ ही, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MLA LAD) में बदलाव कर वार्षिक आवंटन का 20% हिस्सा सरकारी भवनों की मरम्मत के लिए उपयोग करने की अनुमति दी गई।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने पीड़ित परिवारों को संविदा नौकरी का आश्वासन भी दिया।