Raipur Crime : किशोरी की खून से लथपथ खेत में मिली लाश, कल से थी लापता, पुलिस जांच में जुटी...

Raipur Crime : रायपुर। जिले के खरोरा थाना क्षेत्र के बेलदारशिवनी गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की चाकू और पत्थर से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। 27 जून की सुबह गांव के निकट एक खेत में उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई।
परिजनों के अनुसार, किशोरी 26 जून की दोपहर करीब 1 बजे घर से लापता हो गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह खेत में उसका शव बरामद होने के बाद गांव में दहशत फैल गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या में चाकू और पत्थर का इस्तेमाल किया गया। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है।
शव की स्थिति से साफ है कि हत्यारे ने बेहद क्रूरता से वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, हत्यारा फरार है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।