Jhalawar School Accident : जर्जर भवन की अनदेखी पर प्रशासन ने उठाया सख्त कदम, 5 शिक्षक निलंबित

- Rohit banchhor
- 25 Jul, 2025
जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई जारी रखने और पूर्व चेतावनियों को नजरअंदाज करने के आरोप में पांच शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Jhalawar School Accident : झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में शुक्रवार को हुए दिल दहलाने वाले स्कूल हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई जारी रखने और पूर्व चेतावनियों को नजरअंदाज करने के आरोप में पांच शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित शिक्षकों में मीना गर्ग, जावेद अहमद, रामबिलास लघुवंशी, कन्हैयालाल सुमन और बद्रीलाल लोधा शामिल हैं। इन पर आरोप है कि स्कूल भवन की छत से लगातार कंकड़ और प्लास्टर गिरने के बावजूद उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी और न ही बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की। हादसे के समय बच्चे कक्षा में मौजूद थे, जब अचानक छत ढह गई, जिससे भयावह मंजर पैदा हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर बच्चों को मलबे से निकाला।
गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ बच्चों की मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और बच्चों के बयानों से खुलासा हुआ कि भवन की जर्जर हालत कई दिनों से स्पष्ट थी, और छत से कंकड़ गिरने की घटनाएं बार-बार हो रही थीं, लेकिन शिक्षकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में शिक्षकों की लापरवाही सामने आने पर निलंबन का आदेश जारी किया गया। जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।