Indore Airport Flight: इंदौर से 3 शहरों की डायरेक्ट फ्लाइट सेवाएं आज से बंद, यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स से करना होगा सफर

Indore Airport Flight: जोधपुर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर रनवे के रखरखाव कार्य और अन्य कारणों से इंडिगो एयरलाइंस ने जोधपुर-इंदौर, इंदौर-उदयपुर और इंदौर-नासिक के बीच संचालित अपनी सीधी हवाई सेवाओं को 1 अगस्त से अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। इंडिगो के अनुसार, ये सेवाएं विंटर सीजन यानी 31 अक्टूबर 2025 से पुनः शुरू होने की संभावना है। तब तक यात्री कनेक्टिंग फ्लाइट्स, रेल या बस सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।
जोधपुर-इंदौर हवाई सेवा बंद होने से जोधपुर की हवाई कनेक्टिविटी केवल छह शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे तक सीमित रह जाएगी। इस फैसले से जोधपुर से मध्य प्रदेश के लिए सीधी हवाई सेवा पूरी तरह से बंद हो जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। अब यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स या सड़क और रेलमार्ग के जरिए यात्रा करनी होगी, जिससे समय और लागत दोनों में वृद्धि होगी।
इंडिगो एयरलाइंस ने निम्नलिखित उड़ानों को बंद करने की घोषणा की है:
जोधपुर: 6E 7358/7359 (जोधपुर-इंदौर)
उदयपुर: 6E 7424/7438 (इंदौर-उदयपुर)
नासिक: 6E 7155/7109 (इंदौर-नासिक)
जोधपुर और उदयपुर के लिए इंदौर से सीधी हवाई सेवाएं बंद होने के बाद अब राजस्थान में केवल जयपुर ही इंदौर से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ा रहेगा। जोधपुर से मध्य प्रदेश के लिए यह एकमात्र सीधी हवाई सेवा थी, जिसका अब समापन हो रहा है।
वर्तमान में जोधपुर से केवल दो एयरलाइंस एयर इंडिया और इंडिगो हवाई सेवाएं प्रदान कर रही हैं। एयर इंडिया केवल दिल्ली और मुंबई मार्गों पर उड़ानें संचालित करती है, जबकि इंडिगो अन्य सभी मार्गों पर अपनी सेवाएं दे रही है।