आ गई कंफर्म डेट, अब इस दिन अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगे भारत के शुभांशु शुक्ला, Axiom Space Mission पर नासा ने दिया ताजा अपडेट

- Pradeep Sharma
- 24 Jun, 2025
Axiom Space Mission: फ्लोरिडा। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को स्पेस में ले जाने वाले मिशन को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को बड़ा अपडेट दिया। नासा ने बताया कि एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण अब 25 जून को होगा।
Axiom Space Mission: फ्लोरिडा। भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को स्पेस में ले जाने वाले मिशन को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को बड़ा अपडेट दिया। नासा ने बताया कि एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण अब 25 जून को होगा। नासा के एक बयान में कहा गया, ‘‘नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘एक्सिओम मिशन 4’ के प्रक्षेपण के लिए बुधवार 25 जून को तड़के का लक्ष्य निर्धारित किया है।
Axiom Space Mission: एक्सिऑम-4 कॉमर्शियल मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ हैं। शुरुआत में यह मिशन 29 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन रिसाव, ड्रैगन अंतरिक्ष यान के इलेक्ट्रिकल हार्नेस में समस्याएं, प्रतिकूल मौसम और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल में दबाव संबंधी विसंगति जैसे तकनीकी मुद्दों के कारण इसे कई बार टाला गया।
Axiom Space Mission: बाद में भी कई बार टाला गया मिशन
इस मिशन को 29 मई के बाद आठ जून, फिर 10 जून और फिर 11 जून के लिए टाल दिया गया। इसके बाद प्रक्षेपण की योजना फिर 19 जून के लिए टाल दी गई और फिर नासा द्वारा रूसी मॉड्यूल में मरम्मत कार्यों के बाद कक्षीय प्रयोगशाला के संचालन का आकलन करने के लिए प्रक्षेपण की तिथि 22 जून तय की गई। लेकिन 22 जून को भी निर्धारित लॉन्च को रद्द कर दिया गया था, और अब नासा ने 25 जून को नई तारीख की पुष्टि की है। यह मिशन फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र के ‘लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए’ से प्रक्षेपित किया जाएगा। नासा ने कहा कि ‘डॉकिंग’ समय गुरुवार 26 जून को लगभग सुबह सात बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे) होगा।