CG News : पत्नी ने लगाई फांसी, तो पति ने भी दे दी जान, जानें क्या है वजह

- Rohit banchhor
- 08 Aug, 2025
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
CG News : बलरामपुर। जिले के बदौली गांव में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक नवदंपति ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना ने न केवल परिजनों को सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बदौली गांव के एक नवदंपति, जिनकी शादी करीब एक साल पहले हुई थी, के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। शुक्रवार को भी दंपति के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से और तनाव में आकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पत्नी की आत्महत्या की खबर सुनते ही पति भी गहरे सदमे में चला गया और उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब परिजनों ने दोनों को फांसी के फंदे पर लटका देखा। सदमे में आए परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। बलरामपुर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।