CG News : फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा, परिजनों की फटकार बनी वजह, पढ़ें पूरी खबर

- Rohit banchhor
- 02 Aug, 2025
बताया जा रहा है कि इस दुखद कदम की वजह परिजनों द्वारा स्कूल जाने को लेकर लगाई गई फटकार थी।
CG News : कोरबा। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि इस दुखद कदम की वजह परिजनों द्वारा स्कूल जाने को लेकर लगाई गई फटकार थी।
बता दें कि 16 वर्षीय अदिति सोलंकी कोरबा के गोढ़ी क्षेत्र में स्थित जैन पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। उसके पिता अजय पाल सिंह एक ठेकेदार हैं और वह एक संयुक्त परिवार में रहती थी, जिसमें उसके बड़े पिता, जो बालको में कर्मचारी हैं, सहित अन्य परिवारजन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, घटना से एक रात पहले अदिति और उसके परिजनों के बीच स्कूल जाने को लेकर कहासुनी हुई थी।
अगली सुबह, अदिति का शव उसके कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अदिति स्वभाव से जिद्दी थी और छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाया करती थी। हाल ही में, अदिति ने एक दुकान से उधार में कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिसके लिए परिजनों ने उसे समझाया था।
हालांकि, परिजनों का कहना है कि स्कूल जाने को लेकर हुई कहासुनी और उनकी फटकार ने शायद उसे इस कदर आहत किया कि उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। कोरबा के सिटी सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि अदिति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।