Breaking News
:

IIM की क्लास में पहुंचे मंत्री, मिलेगी गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग

CG News: Minister reached IIM's class, will get training on good governance

 CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार आज से राजधानी में चिंतन शिविर 2.0 का आयोजन कर रही है। यह दो दिवसीय शिविर IIM नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।


CG News: शिविर का उद्देश्य राज्य में बेहतर प्रशासन, विकास योजनाओं की प्रभावशीलता और भविष्य की रणनीति पर गहन मंथन करना है। यह कार्यक्रम आज सुबह 10 बजे से शुरू हो रहा है और रात 8 बजे तक चलेगा। मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम स्थल पर रात्रि विश्राम भी करेंगे।


CG News: गुड गवर्नेंस और डिजिटल समावेशन पर फोकस


इस चिंतन शिविर की खास बात यह है कि इसमें IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के विशेषज्ञ परिवर्तनकारी नेतृत्व व दूरदर्शी शासन, सुशासन से निर्वाचन तक, “संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण और समावेशी डिजिटल व्यवस्था जैसे विषयों पर मंत्रियों को ट्रेनिंग देंगे।


CG News: मंत्री अपने साझा करेंगे विभागीय अनुभव


यह शिविर साय सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की समीक्षा और अनुभव साझा करने का भी मंच होगा। सभी मंत्री अपने विभागीय अनुभव साझा करेंगे और सेवा, संकल्प और सीख विषय पर भी संवाद करेंगे। शिविर का उद्देश्य केवल आत्मविश्लेषण नहीं, बल्कि नीतियों को और मजबूत बनाकर धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में कदम बढ़ाना है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us