CG Fraud News : WhatsApp पर फर्जी शादी कार्ड से 4.80 लाख की ठगी, मोबाइल हैक कर खाली किया खाता

- Rohit banchhor
- 07 Sep, 2025
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया और साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
CG Fraud News : रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने एक नया जाल बिछाया है, जिसमें WhatsApp पर फर्जी शादी के कार्ड भेजकर लोगों को ठगा जा रहा है। ताजा मामले में, राजेंद्र नगर निवासी एक बीमा सलाहकार से 4.80 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर निवासी 57 वर्षीय देवेंद्र सिंह रिसम, जो पेशे से बीमा सलाहकार हैं, को 19 अगस्त 2025 को उनके WhatsApp पर एक ई-वेडिंग कार्ड प्राप्त हुआ। कार्ड के साथ शादी में शामिल होने का निमंत्रण था, जिसे देखकर उन्होंने इसे किसी परिचित का न्योता समझा और कार्ड खोलने की कोशिश की। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया। फोन अचानक ब्लिंक करने लगा और काम करना बंद कर दिया। कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से अलग-अलग किस्तों में 4.80 लाख रुपये गायब हो गए।
स्थिति को भांपते ही देवेंद्र ने तुरंत अपना मोबाइल बंद किया और दोबारा चालू करने के बाद बैंक पहुंचे। उन्होंने अपने खाते की जानकारी निकाली और खाता ब्लॉक करवाया। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1920 पर संपर्क किया और सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया और साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।