CG Crime : बाइक को तोड़फोड़ करने पर भड़का गुस्सा, आवेश में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
- Rohit banchhor
- 14 Dec, 2025
मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।
CG Crime : रायपुर। राजधानी के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटे ने गुस्से में अपने ही पिता की हसिया से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही आरोपी बेटे राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत बेटे द्वारा हाल ही में खरीदी गई बाइक से हुई। पिता संतोष साहू ने बेटे की नई बाइक में तोड़फोड़ कर दी, जिससे राहुल का गुस्सा भड़क गया। इस आक्रोश में उसने हसिया से अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पिता अक्सर पैसों को लेकर बेटे से झगड़ा करते थे। बाइक खरीदने और पैसे न देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हिंसक रूप ले गया। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।

