Bihar Election 2025: यहां सुरक्षा और सुशासन का कमल खिलेगा… सहरसा में गरजे CM योगी, कहा- बिहार विकास के डबल इंजन से आगे बढ़ रहा है

Bihar Election 2025: पटना/सहरसा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार अभियान को पूरी ताकत से शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने सहरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने जोरदार तरीके से कहा कि “यहां सुरक्षा और सुशासन का कमल खिलेगा, और बिहार विकास के पथ पर डबल स्पीड से आगे बढ़ता रहेगा।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अब प्रगति और समृद्धि की राह पर तेज़ी से अग्रसर है।
Bihar Election 2025: योगी बोले – बिहार को अब कोई लालटेन युग में नहीं ले जा सकता
मुख्यमंत्री योगी ने अपने ‘X’ हैंडल पर भी सहरसा की जनसभा की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा “बिहार के विकास को कोई बाधित नहीं कर सकता। अब कोई बिहार को लालटेन युग में नहीं ले जा पाएगा, क्योंकि नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार प्रगति एवं उन्नति के सुपथ पर बढ़ चुका है।” उन्होंने सहरसा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां की भीड़ और जनसमर्थन इस बात का प्रमाण है कि जनता सुरक्षा और सुशासन के पक्ष में है और एनडीए को भारी बहुमत देने के लिए तैयार है।
Bihar Election 2025: विपक्ष पर योगी का करारा वार
अपने संबोधन में सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा “कांग्रेस और आरजेडी के लोग हमेशा हमसे पूछते थे कि क्या राम मंदिर बनेगा? हमने कहा था, निश्चित रूप से बनेगा। आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन चुका है, और बिहार में माता जानकी का भव्य मंदिर भी बन रहा है।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ मंदिर नहीं बना रही, बल्कि गरीबों के जीवन में रोशनी और देश की अर्थव्यवस्था में स्थिरता ला रही है।