UP Accident : टायर फटने से अनियंत्रित कार ने थाईलैंड के दो पर्यटकों को कुचला, मौके पर मौत

- Rohit banchhor
- 17 Oct, 2025
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
UP Accident : उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अर्टिगा कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे टॉयलेट के लिए उतरे थाईलैंड के दो पर्यटकों को कुचल दिया।
हादसे में दोनों पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान थाईलैंड निवासी सकूलसक 50 वर्ष और अनन 57 वर्ष के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब अयोध्या की ओर जा रही कार का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों पर्यटकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। घायल चालक प्रकाश को बांगरमऊ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।