Rajasthan News: माउंटआबू में सेल्फी ले रहा पर्यटक खाई में गिरा, 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी

- Pradeep Sharma
- 02 Aug, 2025
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के उत्तरी हिस्से में मानसून ट्रफ के शिफ्ट होने से बीकानेर संभाग में जबरदस्त बरसात हुई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर के एरिया में कई जगह 1 से लेकर 6 इंच तक पानी बरसा।
Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान के उत्तरी हिस्से में मानसून ट्रफ के शिफ्ट होने से बीकानेर संभाग में जबरदस्त बरसात हुई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर के एरिया में कई जगह 1 से लेकर 6 इंच तक पानी बरसा।
Rajasthan News: भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं माउंट आबू में सेल्फी ले रहे गुजरात के पर्यटक की खाई में गिरने से मौत हो गई। उधर, कोटा-बीकानेर समेत 11 जिलों में 2 अगस्त को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
Rajasthan News: श्रीगंगानगर में भारी बारिश के कारण सूरतगढ़-छतरगढ़ रोड पर बड़ा कटाव हो गया, जिससे वहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। तेज बरसात से गंगानगर शहर और आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गए। खेतों में घुटनों तक पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई।
Rajasthan News: हनुमानगढ़ जिले के उदासर गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। सीकर में कुंड में डूबने से युवक की मौत हो गई। धौलपुर में चंबल नदी में उफान के चलते कई इलाकों का संपर्क कट गया है।
Rajasthan News: मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राज्य में शनिवार से लोगों को भारी बरसात से राहत की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग को छोड़कर शेष जिलों में अगले तीन-चार दिन मौसम साफ रह सकता है। 2 अगस्त को अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली और धौलपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।