MP News : फिर फरार हुए 6 बाल अपचारी! टॉयलेट की दीवार तोड़कर कूदी बाउंड्री, दो जवान निलंबित

- Rohit banchhor
- 09 Oct, 2025
अब फिर से उसी तरह की घटना होना यह दर्शाता है कि विभाग ने पहले की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया।
MP News : खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में स्थित बाल संप्रेषण गृह एक बार फिर सुर्खियों में है। गुरुवार सुबह यहां से 6 बाल अपचारी टॉयलेट की दीवार तोड़कर फरार हो गए, जिससे विभाग की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई।
बता दें कि फरार होने वालों में 5 खरगोन जिले के और एक बुरहानपुर जिले का आरोपी है। इनमें पांच महिला अपराध और एक गोवंश प्रकरण में आरोपी हैं। घटना सुबह पांच से छह बजे के बीच की बताई जा रही है। बाल अपचारियों ने बाथरूम की दीवार में छेद कर बाहर निकलकर बाउंड्री वाल फांद दी। घटना की सूचना मिलते ही एडीएम केआर बडोले मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात दो जवानों को निलंबित कर दिया।
पुलिस ने तुरंत सर्च टीमों को बाल अपचारियों के घरों और रिश्तेदारों के यहां रवाना कर दिया है। सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि सभी की तलाश के लिए विशेष दल गठित किए गए हैं। गौरतलब है कि तीन माह पहले भी इसी संप्रेषण गृह से पांच बच्चे भागे थे, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया था। लेकिन अब फिर से उसी तरह की घटना होना यह दर्शाता है कि विभाग ने पहले की घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया।