IND vs WI: पहले दिन का खेल खत्म, भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा, सिराज-बुमराह चमके; केएल राहुल फिफ्टी ठोककर नाबाद

IND vs WI: अहमदाबाद। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा बनाया। मोहम्मद सिराज की अगुआई में गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 रनों पर समेट दिया। जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 121 रन बनाए, जो वेस्टइंडीज से 41 रन पीछे है। स्टंप्स के समय केएल राहुल (53*) और शुभमन गिल (18*) क्रीज पर थे। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिला।
IND vs WI: भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 68 रनों की साझेदारी के साथ की। यशस्वी (36) को सील्स ने आउट किया, जबकि साई सुदर्शन (7) को चेज ने पवेलियन भेजा। इसके बाद राहुल और गिल ने तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़कर पारी को संभाला। भारत अब दूसरे दिन बड़ी बढ़त लेने की कोशिश करेगा।
IND vs WI: वेस्टइंडीज की पारी में जस्टिन ग्रीव्स (32) और शाई होप (26) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन सिराज (4 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की। कुलदीप यादव (2 विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (1 विकेट) ने भी योगदान दिया। वेस्टइंडीज की पारी साढ़े चार घंटे में सिमट गई। भारत ने तीन स्पिनरों (जडेजा, सुंदर, कुलदीप) और दो तेज गेंदबाजों के साथ रणनीति बनाई, जो पहले दिन कारगर रही।