Harjas Singh: भारतीय मूल के हरजस सिंह ने क्रिकेट में किया कमाल, 141 गेंदों में ठोक डाले 314 रन, पारी में जड़े 35 छक्के

Harjas Singh: सिडनी: शनिवार का दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक बन गया, जब भारतीय मूल के युवा बल्लेबाज हरजस सिंह ने ग्रेड क्रिकेट में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से सिडनी क्रिकेट क्लब के खिलाफ खेलते हुए हरजस ने 141 गेंदों में 314 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी में 35 छक्के और 12 चौके शामिल थे, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया।
Harjas Singh: हरजस सीमित ओवरों के ग्रेड क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर फर्स्ट ग्रेड क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले वह तीसरे खिलाड़ी हैं, इससे पहले केवल फिल जैक्स (321) और विक्टर ट्रम्पर (335) ही यह कारनामा कर चुके हैं।
Harjas Singh: सिडनी में जन्मे हरजस के माता-पिता 2000 में चंडीगढ़ से ऑस्ट्रेलिया आए थे। 2024 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ 55 रनों की पारी खेलकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Harjas Singh: हरजस ने कहा, "यह मेरी अब तक की सबसे शानदार पारी थी। ऑफ-सीजन में पावर हिटिंग पर की गई मेहनत रंग लाई।" उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं का ध्यान खींचेगी, जो उन्हें भविष्य का सुपरस्टार मान रहे हैं।