CG Crime : सास की हत्या करने वाला दामाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस वजह से दी वारदात को अंजाम
- Rohit banchhor
- 01 Dec, 2025
पूछताछ में आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते सास पर हमला कर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।
CG Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में घरेलू विवाद ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। थाना माना क्षेत्र में 65 वर्षीय राजबाई बांधे की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दामाद विरेंद्र कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि घटना 4 नवंबर 2025 की शाम की है, जब आरोपी विरेंद्र अपनी पत्नी को मायके से जबरन ले जाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान घर में विवाद बढ़ गया और मृतिका ने उसे बच्ची को खींचकर ले जाने से रोका। गुस्से में आरोपी ने जान से मारने की नीयत से राजबाई के चेहरे और दाहिनी आंख के पास तीन-चार जोरदार मुक्के मारे, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी।
गंभीर स्थिति में उन्हें डीकेएस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान 5 नवंबर को उनकी मौत हो गई। मर्ग जांच के बाद माना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103 बी एन एस के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के साथ संयुक्त टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी की तलाश की।
कई संभावित ठिकानों पर रेड करने के बाद देवपुरी स्थित सतनाम चौक के पास से आरोपी विरेंद्र कुर्रे 30 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने घरेलू विवाद के चलते सास पर हमला कर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है।

