Breaking News : बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस से करोड़ों की सोना-चांदी ज्वेलरी बरामद, RPF और DRI ने किया बड़ा खुलासा

Breaking News : रायपुर/नागपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की नागपुर मंडल टास्क टीम ने 11 अक्टूबर को बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सोने और चांदी की ज्वेलरी बरामद की। यह छापेमारी आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच S-06 में की गई।
सूचना मिलने पर गोंदिया स्टेशन पर संदिग्ध यात्री नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी श्रीनगर, गोंदिया की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके थैले से 2 किलो 683 ग्राम सोना और 7 किलो 440 ग्राम चांदी बरामद हुई। मूल्यांकन के अनुसार सोने की ज्वेलरी लगभग 3.27 करोड़ रुपये और चांदी की ज्वेलरी लगभग 10.44 लाख रुपये की थी, जिससे कुल बरामदगी की अनुमानित कीमत 3.37 करोड़ रुपये हुई।
पूछताछ में नरेश पंजवानी कोई वैध दस्तावेज या बिल नहीं दिखा सका। इसके बाद मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर को सौंपा गया। DRI ने ज्वेलरी जब्त कर कस्टम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
RPF अधिकारियों ने बताया कि आमगांव-गोंदिया रूट अक्सर अवैध ज्वेलरी तस्करी में इस्तेमाल होता रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे मार्ग पर सुरक्षा को और सख्त किया जा रहा है और कोई भी अवैध व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, रेल मार्ग अवैध व्यापारियों के लिए प्रमुख माध्यम बन चुका है, और समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। RPF और DRI की संयुक्त कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि रेलवे मार्ग पर तस्करी को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।