Breaking News
:

WTC Final 2025: पैट कमिंस की घातक गेंदबाज़ी, साउथ अफ्रीका 138 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिली निर्णायक बढ़त

WTC Final 2025

WTC Final 2025: लंदन: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को करारी पटखनी दी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम की कमर ही तोड़ दी। उन्होंने महज़ 28 रन देकर 6 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 138 रनों पर सिमट गई। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 74 रनों की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे। ऐसा माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन के जरिए मुकाबले को बराबरी पर लाएगा, लेकिन पैट कमिंस की धारदार गेंदबाज़ी ने पूरे समीकरण को बदल दिया। कमिंस के अलावा मिशेल स्टार्क ने भी शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने दोनों ओपनरों को पवेलियन की राह दिखाई। स्टार्क ने पहले एडेन मार्करम को शून्य पर आउट किया और फिर खतरनाक दिख रहे रयान रिकेल्टन को चलता किया।


साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 45 रन डेविड बेडिंघम ने बनाए, जिन्होंने 111 गेंदों की संयमित पारी में 6 चौके लगाए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 84 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 36 रन जोड़े, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने टिक नहीं पाया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एक के बाद एक ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर आउट होते गए। एक समय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 126 रन था, लेकिन आखिरी 5 विकेट महज 12 रन के अंदर गिर गए।


साउथ अफ्रीका की पारी में एडेन मार्करम 00, रयान रिकेल्टन 16, वियान मुल्डर 06, ट्रिस्टन स्टब्स 02, काइल वेरनी 13, मार्को जेनसन 00 और केशव महाराज 07 रन बनाकर रन आउट हुए। कगिसो रबाडा भी सिर्फ 1 रन ही बना सके। इस शर्मनाक बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के बाद अब मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से हावी हो चुका है और साउथ अफ्रीका के लिए वापसी की राह मुश्किल लग रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us