Breaking News
:

Rare Indian Blue Robin : डोंगरगढ़ में दिखा दुर्लभ इंडियन ब्लू रॉबिन, 4 साल बाद छत्तीसगढ़ में दिखी हिमालयन प्रवासी पक्षी की उपस्थिति

Rare Indian Blue Robin seen in Dongargarh

इंडियन ब्लू रॉबिन डोंगरगढ़ में प्रकृति प्रेमी प्रतीक ठाकुर ने कैमरे में कैद किया।

Rare Indian Blue Robin seen in Dongargarh: राजनांदगांव/खैरागढ़। अपने विशाल वन क्षेत्र और जैव विविधता से भरपूर छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। करीब चार साल बाद राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में दुर्लभ हिमालयन प्रवासी पक्षी इंडियन ब्लू रॉबिन (Indian Blue Robin) फिर से नजर आया है। इंडियन ब्लू रॉबिन डोंगरगढ़ में प्रकृति प्रेमी प्रतीक ठाकुर ने कैमरे में कैद किया।


दुर्लभ हिमालयी प्रवासी पक्षी है इंडियन ब्लू रॉबिन-

बता दें कि इंडियन ब्लू रॉबिन एक अत्यंत दुर्लभ हिमालयी प्रवासी पक्षी है, जो अक्टूबर में हिमालय से दक्षिण भारत की ओर प्रवास करता है और अप्रैल के अंत तक अपने प्रजनन स्थल हिमालय लौट जाता है। मध्य भारत में इस प्रवास काल के दौरान इसे देख पाना बहुत ही असामान्य है, जिससे इसकी मौजूदगी जैव विविधता के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। इससे पहले इंडियन ब्लू रॉबिन 1991, 2020 और 2021 में रायपुर और 2015 में नारायणपुर में देखा जा चुका है।


20 के झुंड में दिखे मालाबार पाइड हॉर्नबिल-

इसी दौरान डोंगरगढ़, खैरागढ़ के जंगलों में मालाबार पाइड हॉर्नबिल (Malabar Pied Hornbill) की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई है जिसे IUCN ने इस प्रजाति को संकटग्रस्त (Threatened) श्रेणी में रेड लिस्ट में शामिल किया है। बता दें कि खैरागढ़ व इसके आसपास के जंगलों में अब तक 295 पक्षी प्रजातियों की पहचान की जा चुकी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us