Raipur City News: मंदिर हसौद में राशन वितरण प्रभावित, नई ई-पॉश मशीन की तकनीकी समस्या से परेशान हो रहे उपभोक्ता

- Pradeep Sharma
- 02 Jul, 2025
Raipur City News: मंदिर हसौद। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शासन ने नई मशीन (e-PoS machine) से राशन वितरण में उपभोक्ताओं को विभिन प्रकार की तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिसे लेकर मंदिर हसौद नगर पालिका परिषद के
Raipur City News: मंदिर हसौद। शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शासन ने नई मशीन (e-PoS machine) से राशन वितरण में उपभोक्ताओं को विभिन प्रकार की तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिसे लेकर मंदिर हसौद नगर पालिका परिषद के क्षेत्रीय पार्षद अधिवक्ता अनुज मिश्रा ने खाद्य मंत्री एवं कलेक्टर को पत्र भेज कर नई मशीन से हो रही तकनीकी समस्याओं से अवगत कराया है।
Raipur City News: अपने पत्र में खाद्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हुए लिखा है कि वर्तमान में शासन द्वारा समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में नई मशीनों (ई-पॉश मशीन) उपलब्ध कर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा। नई ई-पॉश मशीन के चलते उपभोक्ताओं को नेटवर्क की समस्या, सर्वर और बायोमेट्रिक मशीन की खराबी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा। जिसका त्वरित निराकरण किया जाए।