Raipur City News : मुख्यमंत्री साय ने शुरू किया सार्थक और रक्षक अभियान, बच्चों के अधिकारों के लिए जागरूकता पर जोर

- Rohit banchhor
- 17 Jun, 2025
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूर अंचलों, खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में आयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 17 जून 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित समारोह में सार्थक और रक्षक अभियान का शुभारंभ किया। इन अभियानों का उद्देश्य बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बच्चों को शोषण से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूर अंचलों, खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में आयोग की भूमिका महत्वपूर्ण है।
शिक्षा से सशक्त समाज का निर्माण-
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने बताया कि बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में कम उम्र के बच्चे रोजगार की तलाश में अन्य शहरों की ओर रुख करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार शोषण का शिकार हो जाते हैं। आयोग की जिम्मेदारी है कि ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें शासन की योजनाओं से जोड़ा जाए और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही प्रयास, नालंदा परिसर और दिल्ली में ट्राइबल यूथ हॉस्टल जैसे कदमों के माध्यम से बच्चों को बेहतर शैक्षिक अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
सार्थक और रक्षक अभियान की विशेषताएं-
छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने बताया कि सार्थक अभियान का उद्देश्य आम जनता में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है, जबकि रक्षक अभियान विश्वविद्यालयों में बाल अधिकार संरक्षण कानूनों की विशेष जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है। इस अवसर पर आयोग ने अपनी नई मार्गदर्शिका बुकलेट, रक्षक बुकलेट और गुड टच, बैड टच, सेफ टच, मानव तस्करी, और शिक्षा के अधिकार पर आधारित कार्टून पुस्तकों का विमोचन भी किया।
सम्मान समारोह और सामाजिक भागीदारी-
कार्यक्रम में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस जवानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, और आयोग से जुड़े संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और महत्वपूर्ण बनाया।