Raipur City News : B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में अव्यवस्था, समय से पहले गेट बंद होने से कई अभ्यर्थी वंचित

- Rohit banchhor
- 22 May, 2025
प्रभावित अभ्यर्थियों ने स्कूल प्रबंधन और आयोजकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 22 मई 2025 को आयोजित B.Ed और D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में भारी अव्यवस्था का मामला सामने आया है। कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्र का गेट निर्धारित समय से पहले बंद कर दिया गया, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। इस अव्यवस्था से दर्जनों छात्र-छात्राओं का एक साल बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है। प्रभावित अभ्यर्थियों ने स्कूल प्रबंधन और आयोजकों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
Raipur City News : जानकारी के अनुसार, B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए रायपुर के मायाराम सुरजन स्कूल को केंद्र बनाया गया था। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक निर्धारित था। कई छात्रों ने दावा किया कि वे सुबह 9:30 से 9:45 बजे के बीच केंद्र पर पहुंच गए थे, लेकिन गेट पहले ही बंद कर दिया गया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि गेट बंद होने का कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई, और केंद्र के कर्मचारियों ने उन्हें अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया। द्वितीय पाली में D.El.Ed प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें भी कुछ अभ्यर्थियों ने समान शिकायतें दर्ज कीं।
Raipur City News ; परीक्षा में शामिल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों ने इस घटना को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। एक प्रभावित छात्रा ने बताया, “मैं समय से पहले केंद्र पहुंच गई थी, लेकिन गेट बंद होने के कारण मुझे अंदर नहीं जाने दिया गया। यह हमारा भविष्य का सवाल है, और ऐसी लापरवाही से हमारा पूरा साल खराब हो सकता है।” कई अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उनके लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए या वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
Raipur City News : मायाराम सुरजन स्कूल प्रबंधन और परीक्षा आयोजकों की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि केंद्र के कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देकर गेट बंद करने की बात कही, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है।