Raipur City News: माना एयरपोर्ट पर शुरू हुई ऑटोमेटेड पार्किंग, अब FASTag से कटेगा शुल्क

- Pradeep Sharma
- 28 Jun, 2025
City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के माना विमानतल पर अब पार्किंग का नया सिस्टम शुरू हो गया है। शनिवार रात से लागू इस ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम ने यात्रियों की सुविधा को और आसान कर दिया है। अब आपको एयरपोर्ट पर गाड़ी पार्क
City News: रायपुर। राजधानी रायपुर के माना विमानतल पर अब पार्किंग का नया सिस्टम शुरू हो गया है। शनिवार रात से लागू इस ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम ने यात्रियों की सुविधा को और आसान कर दिया है। अब आपको एयरपोर्ट पर गाड़ी पार्क करने के लिए ना तो लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा और ना ही निकास द्वार पर रुकना होगा।
Raipur City News: एयरपोर्ट डायरेक्टर ने 27 जून की रात को इस सिस्टम को शुरू किया। अब जब आप पार्किंग बैरियर पर पहुंचेंगे, तो ऑटोमेटेड सिस्टम से एक पर्ची निकलेगी, जिसमें आपकी गाड़ी का नंबर और एंट्री का समय अपने आप दर्ज होगा। पर्ची लेते ही बैरियर खुल जाएगा और आप आसानी से गाड़ी अंदर ले जा सकेंगे।
Raipur City News: जब आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या यात्री को ड्रॉप या पिकअप करने के बाद पार्किंग से बाहर निकलेंगे, तो FASTag के जरिए पार्किंग शुल्क अपने आप कट जाएगा। शुल्क आपके पार्किंग में बिताए समय के हिसाब से लिया जाएगा। अच्छी बात ये है कि पार्किंग की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
Raipur City News: एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि इस नई व्यवस्था से पुरानी परेशानियां जैसे विवाद या देरी अब नहीं होंगी। पहले पार्किंग ठेका फर्म के कर्मचारियों का दखल होता था, लेकिन अब ये पूरी तरह ऑटोमेटेड है। इससे ना सिर्फ समय बचेगा, बल्कि यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी।