Raipur City News : अभाविप का पांच दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन 27 मई से, पर्यावरण, जल और भोजन संरक्षण पर होगा विशेष फोकस...

- Rohit banchhor
- 26 May, 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) 27 से 31 मई तक रायपुर में पांच दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है।
Raipur City News : रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) 27 से 31 मई तक रायपुर में पांच दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। यह भव्य आयोजन कृषि विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में होगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और भोजन की बर्बादी रोकने जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। सोमवार को अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शालिनी वर्मा, हर्ष खत्री और प्रदेश महामंत्री यज्ञदत्त ने प्रेस वार्ता में इसकी रूपरेखा साझा की।
Raipur City News : कार्यक्रम का शुभारंभ 27 मई को एक प्रदर्शनी के साथ होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि होंगे। 28 मई को संगठनात्मक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के लिए देशभर से 250 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। उसी दिन नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 29 से 31 मई तक राष्ट्रीय परिषद की बैठकें होंगी, जिनमें शैक्षिक और सामाजिक मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
Raipur City News : पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए अनूठी पहल-
राष्ट्रीय मंत्री शालिनी वर्मा ने बताया कि सम्मेलन में ‘सेव वाटर, सेव फूड, सेव एनवायरनमेंट’ अभियान के तहत नवाचारी पहल की जाएगी। प्रत्येक प्रतिनिधि को सीड बॉल दिया जाएगा, जिसे वे अपने क्षेत्र में उपयुक्त स्थानों पर फेंककर वृक्षारोपण को बढ़ावा देंगे। इसके अलावा, भोजन की बर्बादी रोकने और जल संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान और व्यावहारिक उपायों पर जोर दिया जाएगा। यह आयोजन न केवल अभाविप की संगठनात्मक मजबूती को दर्शाएगा, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं को प्रेरित करेगा। स्थानीय लोगों और छात्रों में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।